कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में इस बार एक-एक माह के अंतर पर जारी किए जाएंगे 3 मॉडल पेपर

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2020) के प्रश्न पत्रों के प्रारूप में किए गए बदलाव को देखते हुए कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू स्टूडेंट्स के लिए तीन मॉडल पेपर जारी करेगा। तीनों मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2020/ पर जारी होंगे। इसके जरिए अभ्यर्थी नए प्रश्न पत्र के लिए अपने को तैयार कर सकेंगे।


परीक्षा की संभावित तारीख 20 मई रखी गई है। इस बार 2 घंटे की परीक्षा में स्टूडेंट्स को केवल 150 प्रश्न ही हल करने होंगे। क्लैट का पेपर 5 हिस्सों में होगा। इसमें इंग्लिश, जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, रीजनिंग (लॉजिकल एंड एनालिटिकल) और गणित शामिल हैं।


एक-एक माह के अंतर पर जारी होंगे मॉडल प्रश्न पत्र
कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू के अनुसार, नए प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थियों में कोई भ्रम नहीं रहे, इसके लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। यह मॉडल प्रश्न पत्र एक-एक माह के अंतर पर क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। यह लर्निंग मॉडयूल उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने क्लैट के लिए आवेदन किया है। इसके लिए उन्हें पासवर्ड जारी किया जाएगा।